mobile se print kaise nikale.

mobile se print kaise nikale.

यदि आप ये जानना चाहते है| मोबाइल से प्रिंट कैसे निकले | मोबाइल से प्रिंट निकलने का क्या तरीका है | तो आज के इस ब्लॉग में हम जानेगे की मोबाइल से प्रिंट कैसे निकले और मोबाइल से प्रिंट निकलने का क्या तरीका है | यदि आप यह सभी चीजों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।तो आज के इस ब्लॉक में हम बात करेंगे कि  mobile se print kaise nikale. ?

मोबाइल से प्रिंट कैसे निकले—

क्या हो यदि आपका प्लैपटॉप खराब हो जाए। और आपको एक इंपोर्टेंट डॉक्यूमेंट का प्रिंट करना है तो आप कैसे करेंगे। तो घबराइए नहीं आज के इस ब्लॉक में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप बिना लैपटॉप के बिना भी मोबाइल के जरिए अपने इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट को निकाल सकते हैं। अधिकतर इसके बारे में लोगों को मालूम नहीं रहता लेकिन इसका बहुत आसान तरीका है जिसकी मदद से आप आसानी से किसी भी डॉक्यूमेंट आदि की प्रिंट अपने मोबाइल से घर बैठे निकाल सकते हैं।

आपने कभी ध्यान दिया होगा कि हम प्रिंटिंग दो तरीके से कर सकते हैं पहला तो यूएसबी द्वारा और दूसरा वाईफाई के द्वारा। लेकिन अधिकतर लोग यूएसबी वाले प्रिंटर का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि वाईफाई वाले प्रिंटर की कीमत काफी अधिक होती है। लेकिन यदि आपके पास यूएसबी वाला प्रिंटर है तो आपको ओटीजी केबल की जरूरत पड़ेगी जिसकी मदद से आप फोन के द्वारा इसे कनेक्ट करके print कर सकते हैं। अपने मोबाइल के द्वारा प्रिंट करना बहुत ही आसान है इस काम को कोई भी व्यक्ति आसानी से कर सकता है।

ये भी पढ़े —

top 10 Government website in India.

Nasa ka james Webb telescope antariksh mein kya kamjor hai—

मोबाइल से प्रिंट निकालने का तरीका–

Play Store पे जाकर एक एप्लीकेशन को डाउनलोड करके आप मोबाइल के द्वारा प्रिंट को निकाल सकते हैं इस ऐप के बारे में हम आपको बताने की कोशिश करेंगे कि कैसे आप इस ऐप के थ्रू अपने मोबाइल से प्रिंट निकाल सकते हैं। और यह ऐप बिल्कुल फ्री हैं इसीलिए आपको इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आएगी और ना ही आपको किस प्रकार का कोई पैसा खर्च करने की जरूरत पड़ेगी आप इसे फ्री में ही प्रिंट निकाल पाएंगे।

इसके लिए आपको बस एक मोबाइल फोन,प्रिंटर और ओटीजी केबल की जरूरत पड़ेगी अगर आपके पास यह सभी चीजें हैं तो आप इन सभी चीजों के द्वारा आप मोबाइल से प्रिंट निकाल सकते हैं।

मोबाइल से प्रिंट निकालने के लिए सबसे पहले आपको क्या करना पड़ेगा।

 

     1.आप अपने फोन के playstore में जाकर प्रिंट शेयर मोबाइल प्रिंट ऐप को डाउनलोड करें।

  1. डाउनलोड होने के बाद इस ऐप को ओपन करें और उसके बाद प्रिंटर को सेलेक्ट कर ले।
  1. इसके बाद आपको इसमें डायरेक्ट USB कनेक्शन के ऊपर क्लिक करना होगा।
  1. इसके बाद आपके स्क्रीन पर कुछ परमिशन मांगेंगे उसको आपको अलाव कर देना है।
  1. अब आपके पास जो भी प्रिंटर होगा उस प्रिंटर का नाम आ जाएगा उस नाम पर क्लिक कर दे।
  1. हम आपको डाक्यूमेंट्स पर क्लिक करना है इसके बाद आपके फोन का फाइल मैनेजर खुल जाएगा।
  1. इसके बाद आपको जिस भी डाक्यूमेंट्स का प्रिंट करना है तो आप उसे प्रिंट कर सकते हैं।
  1. अब आपको पेपर के आकार को बदलना है तो बदल सकते हैं या उसके कलर को चेंज करना है तो आप वह भी कर सकते हैं।
  1. इसके बाद आपको फ्रेंड के ऊपर क्लिक करना है।
  1. आपको कुछ विकल्प मिलेंगे कि आपको कितना प्रिंट निकालना है उसको आप सेलेक्ट कर ले।
  1. आपको OK पर क्लिक कर देना है।
  1. यह सभी चीजें करके आप अपने फोन के द्वारा प्रिंट निकाल सकते है। इसके बाद आप इस ऐप को CLOSED कर सकते हैं और OTG केबल को निकालना सकते है।

www.gyanpie.com के इस ब्लॉग के माध्यम से How to print from mobile ? के बारे में जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं और साथ ही यदि आप लोगों को यह जानकारी अच्छी लगी है तो आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसे पोस्ट जरूर करें ताकि इस ब्लॉग के माध्यम से आपको और आपके दोस्तों को और ऐसे ही knowledge जानकारी मिलती रहे।

 

धन्यवाद—

Biography of Virat Kohli, early life and Education.विराट कोहली का जीवन परिचय
top 10 Government website in India.

Leave a Reply

Your email address will not be published.