Telegram App क्या है और इसका उपयोग कैसे करे।

telegram app kya hai.

आज के इस पोस्ट में हम telegram के बारे में जानेंगे कि telegram app क्या है और यह कैसे काम करता है ।

Contents

Telegram kya hai.

telegram app व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर की तरह ही एक messaging सॉफ्टवेयर है जो इंटरनेट के माध्यम से चलता है जिस पर आप बिना किसी सर्विस चार्ज के wifi कनेक्शन या डाटा की मदद से फ्री में मैसेज भेज सकते हैं।

messaging app  एक क्लाउड बेस्ड सॉफ्टवेयर है यहां यूजर्स के डाटा को डिवाइस के बाजाए। टेलीग्राम के सर्वर में स्टोर करके रखा जाता है। टेलीग्राम के अनुसार उनकी इस सर्विस में 30 मिलियन से भी ज्यादा अधिक एक्टिव यूजर जुड़े हुए हैं टेलीग्राम को 2013 में लांच किया गया था।

  1. Google slide क्या है?
  2. Anydesk क्या है और यह कैसे काम करता है।
  3. Google search console kya hai ?

telegram messenger का आप किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे window में ios एंड्रॉयड और linux  जैसे सभी ऑपरेटिंग सिस्टम पर आप इसका उपयोग कर सकते हैं। टेलीग्राम का एक वेब बेस्ट वर्जन भी उपलब्ध है। टेलीग्राम के सभी फंक्शन दूसरे मैसेंजर एप की तरह ही है इसमें आप ग्रुप बनाकर टेलीग्राम यूजर्स के साथ मैसेज और कॉल कर सकते हैं इसमें आप यूजर के साथ फाइल और स्टीकर्स भी ट्रांसफर  कर सकते हैं।

Telegram app download kaise kare.

telegram download करना बहुत ही आसान है यह एप्लीकेशन एंड्राइड ios जैसे विंडो प्लेटफार्म पर उपलब्ध है टेलीग्राम को आप स्मार्टफोन और pc दोनों में ही डाउनलोड कर सकते हैं। स्मार्टफोन में टेलीग्राम को डाउनलोड करने के लिए आप सिंपली play store से या फिर किसी एप डाउनलोडर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और पीसी में या लैपटॉप में टेलीग्राम को डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

1.windows

2.mobiles

3.apple phone(ios)

Telegram web kya hai.

Telegram web के माध्यम से टेलीग्राम को आप पीसी में आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं अगर आप telegram app को अपने desktop पर download नहीं करना चाहते है तो आपके लिए यह वर्जन सबसे अच्छा होगा। अपने मोबाइल के टेलीग्राम को pc से कनेक्ट करने के लिए 

1.सबसे पहले telegram.web पर जाएं।

2.Telegram.web के ओपन होते ही आपको वहां पर एक क्यूआर कोड दिखाई देगा। 

3.उसके बाद आप अपने फोन से टेलीग्राम open करें और सेटिंग में जाकर लिंक डिवाइस पर क्लिक करें 4.क्लिक करने के बाद एक क्यू आर कोड स्केनर खुल जाएगा जिससे आपको वेब क्यूआर कोड को स्कैन करना है स्कैन करते ही आपका टेलीग्राम कंप्यूटर या लैपटॉप में कनेक्ट हो जाएगा।

Telegram web ko logout kaise kare।

Telegram web logout करने के लिए निम्न चरणों का पालन करें सबसे पहले टेलीग्राम ओपन करें स्क्रीन के ऊपर भाइयों और तीन बार आइकन पर क्लिक करके सेटिंग पर जाएं और लोगों के बटन पर क्लिक करें क्लिक करते ही आपका टेलीग्राम कंप्यूटर या लैपटॉप से लॉग आउट हो जाएगा।

Telegram app के फायदे 

यह दूसरे मैसेंजरो की तुलना में अधिक सिक्योर है यहां आप सीक्रेट चैट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं यह क्लाइंट क्लाइंट इंक्रिप्शन होता है इसमें आपकी चैट को कोई दूसरा व्यक्ति आपके परमिशन के बिना नहीं पढ़ पाएगा इसमें बड़े साइज के फाइल को आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है यूनिक डाटा प्रोटोकॉल होने की वजह से यह स्टेबल मैसेंजर है। यह सभी प्लेटफार्म जैसे एंड्राइड और विंडो पर उपलब्ध है इसका प्रयोग आमली निक सॉफ्टवेयर में भी कर सकते हैं कंपनी की माने तो इस पर किसी भी प्रकार का एडवर्टाइजमेंट नहीं दिखाया जाता और यह हमेशा यूजर्स के लिए फ्री software है।

Telegram disadvantage

टेलीग्राम के फायदे के साथ-साथ इसमें कुछ कमियां भी हैं जैसे कि टेलीग्राम में वीडियो कॉल की असुविधाएं हैं इसमें यूजर डाटा बेस दूसरी ऐप की तुलना में काफी कम है ।

टेलीग्राम का इतिहास

टेलीग्राम को सबसे पहले ios के लिए अगस्त 2013 में लांच किया गया था इसका अल्फा वर्जन जोकि एंड्रॉयड के लिए बनाया गया है अक्टूबर 2013 में लांच किया गया था।

Telegram का आविष्कार किसनें किया।

टेलीग्राम का आविष्कार Pavel durov और Nikolai नामक दो भाइयों ने मिलकर किया था। यहां पर आर्थिक और वैचारिक रूप से Pavel Durov टेलीग्राम के निर्माण में मदद की थी जबकि तकनीकी तौर पर nikolai  ने इसमें मदद की थी nikolai ने एक यूनिट डाटा प्रोटोकॉल को लॉन्च किया जो कि मल्टीपल डाटा सेंटर्स के साथ काम करने के लिए ओपन सिक्योर और ऑप्टिमाइज था जिसके परिणाम स्वरूप टेलीग्राम किसी भी नेटवर्क पर सिक्योरिटी और स्पीड के लिए सुरक्षित डाटा मुहैया करवाता है।

telegram app किस देश का है 

टेलीग्राम को  Durov Software Industry ने develop किया है. इस कंपनी के अविष्कारक Nikolai Durov और Pavel Durov हैं, जहाँ Pavel Durov कंपनी के CEO हैं. इसकी शुरुआत Russia से हुई थी लेकिन कुछ IT नियंमो के चलते इन्हें रूस छोड़ना पड़ा और ये Germany के berlin में शिफ्ट हो गए। उसके बाद Telegram Team (Office) दुबई में स्थित है, जहाँ से यह इस service को operate कर रही है. अधिकारिक तौर पर यह एक German Company है। 

 

About admin

मैं सोनू यादव एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हू, मैंने अलग- अलग डोमेन सूचना प्रौद्योगिकी,ब्लॉगिंग, पोकर गेमिंग, ई-स्पोर्ट्स, आई-गेमिंग, ई-कॉमर्स, और ई-लर्निंग, जॉब पोर्टल, जीपीएस टेक्नोलॉजी सहित विभिन्न उद्योगों में 10 वर्षों से काम कर रहा हु| मै हिंदी से जुड़ा हु, हिंदी मेरे लिए एक बर्दान है और ब्लॉग्गिंग मेरी एक पैशन है, मै अपने बिचारो को लोगो तक पहुचाने की कोशिश करता हु, और करता रहूँगा|

View all posts by admin →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *