दहेज

दहेज प्रथा- Dahej Pratha Hindi Kavita

Dahej Pratha—

Dahej Pratha इस जमाने में दो तरह के हैं पाप एक दहेज लेना दूसरा दहेज देना

मिटा दो रस्मों के ऐसे अभिशाप को जो मजबूर कर दे लड़की के बाप को

पढ़े लिखे हैं लोग बहुत

आखिर कब इंसाफ होगा

Dahej Pratha

आज का दूल्हा कल लड़की का बाप होगा आज तू दहेज लेकर मुस्करा रहा है।

कल तुझसे कोई और लेकर मुस्कराएगा उठ सँभाल ले अपने आप को

ये भी पढ़े—

आतंकवाद और भारत/Terrorism and India

 

बचा ले भूखे सोने वाले बाप को नींव तूने रख दी अब महल बन जाएगा

समाज एक दिन इस रस्म को हटाएगा आज में समझा रही हूँ

कल हर आदमी समझाएगा न्याय पैसे के बदले न बिकते रहें।

कातिलों का मनोबल न फूल फले कल्ल सपने न होते रहें हर कहीं

इस तरह आर्थियों में दुल्हन की विदाई न हो इसलिए राह संघर्ष की हम चुनें जिंदगी आसूओं से नहाई न हो।

Biography of Elon Musk. इलोन मस्क का जीवन परिचय |
Apple is planning to launch a self-driving electric car in 2025--

Leave a Reply

Your email address will not be published.