How to make miracle balm sitting at home

How to make miracle balm sitting at home:घर बैठे बैठे चमत्कारी बाम कैसे बनाएं

जोड़ों का दर्द,कमर दर्द,सर दर्द,सर्दी और जुकाम के लिए घर बैठे कैसे

बनाएं चमत्कारी बाम:-

How to make miracle balm sitting at home…दोस्तों आज किस ब्लॉक में मैं आपको बताऊंगा कि आप घर बैठे बैठे कैसे जोड़ों के दर्द,कमर दर्द,सर दर्द सर्दी ,जुकाम के लिए एक चमत्कारी बाम आप घर बैठे बैठे कैसे बना सकते हैं आपको इसके लिए कहीं बाहर जाने की कोई जरूरत नहीं। आपने देखा होगा कि आप बाजार से बाम खरीद कर लाते हैं। और यह बाम की छोटी सी डिब्बे ₹50 की आती है जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं। 

और गरीब आदमी तो ऐसा ही होश में नहीं कर सकता क्योंकि इसे दो बार लगाने पर एसएससी खत्म हो जाती है तो इससे गरीब आदमी घबराता है कि मेरे से इतनी महंगी बाम कैसे अपलोड कर लूंगा और फिर बाद में पता लगता है कि इसका कोई काम ही नहीं है यानी कि या कोई काम ही नहीं करती है|

तो इन सभी चीजों को छोड़कर आज के इस ब्लॉग में हम आपको जोड़ों दर्द कमर दर्द सर दर्द और जुखाम के लिए एक ऐसी चमत्कारी बाम बनाना सिखाएंगे जिससे आप घर बैठे ही इसे बना सकते हैं और इन सभी बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं।

घर बैठे बैठे चमत्कारी बाम कैसे बनाएं:-

आपको बाजार से इसके लिए टोटल 6 चीजें खरीद कर लेकर आनी है जिसमें से 20 ग्राम सत अजवाइन और 20 ग्राम सत पोदीना और 20 ग्राम कपूर और 20 ग्राम नीलगिरी का तेल और साथ में 20 ग्राम का लॉन्ग का तेल और 100 ग्राम पेट्रोलियम जेली यह जो 20-20 20 ग्राम के 5 आइटम है इनको आप एक कांच के या प्लास्टिक के डिब्बा लें जिसमें की चूड़ी लगाई जाती हो जो डिब्बा का ढक्कन टाइट हो जाता है जिसमें से हवा बाहर ना आ सकती है ना जा सकती है जो हवा को रोक देता है| 

एक ऐसा डिब्बा लीजिए उसमें सबसे लास्ट वाली चीज को छोड़कर बाकी के 5 चीजों को उस में डाल दीजिए और आधे घंटे के लिए उसको बंद कर दें अच्छे से हिला कर उसे रख दें और आधे घंटे के बाद उन पांचों आइटम को तेल में तब्दील हो जाएगी और यह लिक्विड हो जाएगी अपने आप ही तेल बन जाएगा उसके अंदर 100 ग्राम यह जो पेट्रोलियम जेली है उस डब्बे में मिलाएं और उसे अच्छे से मिक्स कर दें जब वह अच्छे से पूरी तरह से कण कण में समा जाए वह वह तेल और पेट्रोलियम जेली दोनों आपस में मिक्स हो जाएं| 

ये भी पढ़े:-

How to withdraw money from without atm card:बिना एटीएम कार्ड के 🏧 से पैसा कैसे निकालें

How do you keep the house cool in summer:

तो आप डब्बे को बंद करके रख दें और ऐसा करके आप अपने घर बैठे एक चमत्कारी बम बना सकते हैं आपको जब भी जरूरत हो जैसे सर्दी खांसी जुखाम कमर दर्द सिर दर्द घुटनों में दर्द हो इत्यादि शरीर के किसी भी अंग में दर्द हो या फिर कहीं भी आपको किसी भी बाम की जरूरत पड़े तो आप इस चमत्कारी बाम को उस जगह पर लगा ले जहां पर आपको दर्द हो रहा है और देख लेना आप आधे घंटे के अंदर अंदर आप का दर्द बिल्कुल सही हो जाएगा |

क्योंकि यह बाबा की बाहों से बहुत ज्यादा इफेक्टिव है और बहुत ज्यादा से काम भी करती है और आपको यस बहुत ज्यादा सस्ती भी पड़ जाएगी जोबान केसीसी आप के 2 दिन नहीं चलती अगर यह जो मैंने आपको बताइए अगर आप यह हो सकता है आपसे या 1 साल में भी खत्म ना हो बस सिर्फ एक चीज का आपको ध्यान रखना है कि जो डब्बे का ढक्कन है उसको आप बहुत ज्यादा टाइट यानी कि ऐसे उसको बंद कर दें ताकि उसमें ना तो हवा आ सके और ना ही जा सके। तो आप इस चीज को एक बार घर पर जरूर से ट्राई करके देखें।

धन्यवाद…

How to make miracle balm sitting at home

 

What to do for beard growth:दाढ़ी की ग्रोथ के लिए क्या करे
Home remedies to get rid of dandruff from hair:बालों में से डैंड्रफ को खत्म करने के लिए घरेलू उपाय

One response to “How to make miracle balm sitting at home:घर बैठे बैठे चमत्कारी बाम कैसे बनाएं”

Leave a Reply

Your email address will not be published.