life is a string

life is a string- जीवन तो है एक डोर

जीवन तो है एक डोर–

life is a string

कमी लंदी

तो कभी छोटी कभी है

परेशानिया कहीं हैं तन्हाईयाँ

कभी दिखती

उसमें छोओ सी दरार

कभी तूफानों की तरह

उठती

तो कहीं लहरों की तरह

गिरती

किसी को

पढ़ने की चिंता सताती

तो किसी को

नौकरी का ख्याल

किसी को मिला

दुख ही दुख

किसी को

खुशियों का उपहार

किसी को मिली

आकाश की छाया

तो किसी को

ममता की छाँव

खुदा भी बड़ा अन्यायी है

किसी को दी रहने को

झोपड़ी

तो किसी को

आलीशान महल

देना ही था तो देता

ऐसा जीवन

जिससे किसी को न होता अपनी जिंदगी से मलाल

GyanPie.com

ये भी पढ़े—

राष्ट्र भाषा – हिंदी | National Language Hindi

####### life is a string

 

the bird died | Hindi Kavita
आज के विद्यार्थी -Today's students hindi kavita

Leave a Reply

Your email address will not be published.